250 किमी. मारक क्षमता वाली नई बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, जानिए इसकी खूबियां

नई दिल्ली: भारत ने 250 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम एक हवाई बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। ये परीक्षण अंडमान में किया गया है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मध्यम दूरी की इस बैलिस्टिक मिसाइल के नए संस्करण का सफल परी

4 1 15
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली: भारत ने 250 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम एक हवाई बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। ये परीक्षण अंडमान में किया गया है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मध्यम दूरी की इस बैलिस्टिक मिसाइल के नए संस्करण का सफल परीक्षण मंगलवार को स्ट्रैटिजिक फोर्स कमांड की ओर से किया गया। यूजर लॉन्च ने कमांड की परिचालन क्षमता पर मुहर लगाई है और नई टेक्निक को मान्यता प्रदान किया है। भारतीय वायुसेना 'मेक इन इंडिया' के तहत बड़ी संख्या में इजरायली मिसाइलों को हासिल करने की योजना बना रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये एक अनूठी क्षमता प्रदान करती हैं।

क्रिस्टल मेज-2 मिसाइल का सफल परीक्षण

भारतीय वायुसेना की ओर से सुखोई-30 लड़ाकू विमान से दागी गई ये मिसाइल ऊपर की ओर जाती हैं। फिर तेज रफ्तार से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती हैं। ये क्रिस्टल मेज 2 मिसाइल है। ये बैलिस्टिक मिसाइल क्रिस्टल मेज 1 से पूरी तरह अलग है, जिसे बहुत पहले भारतीय वायुसेना ने इजरायल से हासिल किया था। क्रिस्टल मेज 2, क्रिस्टल मेज-1 का विस्तारित स्टैंड-ऑफ रेंज एयर-टू-सरफेस मिसाइल है।

जानिए नई मिसाइल की खूबियां

इस बैलिस्टिक मिसाइल के आने से इंडियन एयरफोर्स की ताकत में इजाफा होगा। दावा किया जा रहा है कि यह मिसाइल जीपीएस-डिनाइड एरिया में भी टारगेट को निशाना बना सकती है, जिसे भारत ने कारगिल युद्ध के दौरान फेस किया था। ये बैलिस्टिक मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम से सुरक्षित क्षेत्रों में भी अपने टारगेट को निशाना बना सकती है। भारतीय वायुसेना अब मेक इन इंडिया के माध्यम से बड़ी संख्या में इजरायली मिसाइलें प्राप्त करने की योजना बना रही है क्योंकि यह एक अनूठी क्षमता प्रदान करती है। यह पता चला है कि ये मिसाइल 'अग्नि' श्रेणी के हथियारों से संबंधित नहीं है।

इससे पहले 18 अप्रैल को डीआरडीओ ने स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल (आईटीसीएम) का सफल परीक्षण किया था। मिसाइल के उड़ान की निगरानी भारतीय वायु सेना के सुखोई-30-एमके-I विमान से की गई। बेहतर और विश्वसनीय प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए मिसाइल उन्नत एवियोनिक्स और सॉफ्टवेयर से लैस थी।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Bollywood News Live: शाहरुख खान ने अगली फिल्म पर दिया अपडेट, रजनीकांत-अमिताभ स्टारर की शूटिंग हुई शुरू

Bollywood Latest News Updates: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स संग बातचीत में अपने वर्कफ्रंट पर कई खुलासे किए हैं. शाहरुख खान ने बताया है कि आखिर क्यों बैक-टू-बैक तीन फिल्मों के बाद उन्होंने ब्रेक ले लिया था. साथ ही शाहर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now